दिल्ली
CoronaVirusUpdates: कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लोगों से की यह अपील
Shiv Kumar Mishra
22 March 2020 5:13 PM IST
x
कोरोना वायरस को लेकर आज पूरे आज जनता कर्फ्यू है. इसी बीच देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है. कुमार विश्वास ने कहा कि मोर्चे पर डटे सब डॉक्टरों,चिकित्सा-कर्मियों ,सुरक्षा बलों, सप्लाई चैन के बहादुर जाँबाज़ों और हर उस हिंदुस्तानी का जो इस घड़ी में साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं उन्हें धन्यवाद कहा.
मोर्चे पर डटे सब डॉक्टरों,चिकित्सा-कर्मियों ,सुरक्षा बलों, सप्लाई चैन के बहादुर जाँबाज़ों और हर उस हिंदुस्तानी का जैसे संकल्प गूंज उठा है ! लड़ेंगे-जीतेंगे👍❤️🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 22, 2020
(क़सम खाइए कि कम से कम अगले एक हफ़्ते तक घर से बाहर कदम नहीं रखेंगे ! मुश्किल वक़्त...भारत सख़्त 💪🇮🇳)
#Covid_19india pic.twitter.com/vA39VCFw6o
Next Story