कुमार विश्वास से किया सवाल, तो दिया उन्होंने एसा जबाब कान मलते रह गए!
देश के जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास ने आज कहा कि जितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए। इस बात पर अतुल सिंह ने सवाल किया कि आप भी सर खुलकर बोला कीजिए। तो कुमार विश्वास ने उन्हे जबाब दिया जिसे सुनकर उनके होश जरूर उड़े होंगे।
डॉ कुमार विश्वास ने फिर जबाब देते हुए लिखा किस पर खुल कर बोलूँ ? देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री को साँप कहने वालों पर ? एक वरिष्ठ महिला नेता, एक माँ को विषकन्या कहने वालों पर ? कभी दोस्त की इनोवा में, दोस्त से पैट्रोल भरवाकर स्वराज बाँचने वालों के महल में जनता के पैसों से टाँगे लखपति पर्दों पर ?
उन्होंने लिखा कि सड़क पर बैठी सोना और स्वाभिमान लाने वाली बेटियों पर कीचड़ उछालते दलों और देश की नपुसंक खामोशी पर ? मनचाहे पक्षपाती एजेंडें पर चीखने और ख़ामोश हो जाने वाले मीडिया पर ? जब इस देश को सच सुनने, सच बोलने और उसे सहने की आदत ही नहीं बची तो किस पर, किसके लिए और क्यूँ बोलूँ ?
बता दें कि डॉ कुमार विश्वास ने इस सवाल का बड़ा सारगर्भित जबाब दिया है। आखिर किसके लिए और क्यूँ बोलूँ?