दिल्ली

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कुमार विश्वास का रिएक्शन, 'कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा'

Arun Mishra
21 March 2024 10:33 PM IST
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कुमार विश्वास का रिएक्शन, कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा
x
केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कवि कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है.

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी पर मशहूर कवि और केजरीवाल के पुराने साथी कुमार विश्वास ने रिएक्शन दिया है. कुमार ने केजरीवाल पर रामचरित मानस की चौपाई के जरिए निशाना साधा है. दरअसल गुरुवार की रात केजरीवाल को ईडी (ED) ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.

कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'कर्म प्रधान विश्व रचि राखा. जो जस करहि सो तस फल चाखा.'

AAP ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि हमने ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हमने आज रात ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे.

Next Story