दिल्ली

MCD Election Results Live : किसकी होगी एमसीडी? LIVE | BJP से आगे निकली AAP, जानें कौन कितनी सीटों पर जीता

Arun Mishra
7 Dec 2022 12:00 PM IST
MCD Election Results Live : किसकी होगी एमसीडी? LIVE | BJP से आगे निकली AAP, जानें कौन कितनी सीटों पर जीता
x
250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं.

MCD Election Results Live : दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) की मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) में तगड़ी फाइट देखने को मिल रही है. आपको बतादें पिछले 15 साल से एमसीडी की सत्ता संभाल रही है लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं. इसके लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है. लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है. वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों की मौजूदगी में या उनके प्रतिनिधियों के सामने की जा रही है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने ECIL के 136 इंजीनियरों को भी तैनात किया है. इन मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

LIVE

BJP से आगे निकली AAP

दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती जारी है और अब तक 94 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. शुरुआती नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पीछे छोड़ दिया है और 49 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, जबकि बीजेपी के खाते में 40 सीटें गई हैं. कांग्रेस ने 4 सीटों पर कब्जा किया है, जबकि एक सीट अन्य के खाते में गई है.

सुल्तानपुरी A सीट से ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर की जीत

सुल्तानपुरी A वार्ड 43 से आम आदमी पार्टी (AAP) की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने जीत दर्ज की है. बॉबी किन्नर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एकता जाटव को शिकस्त दी.

हरौली सीट से AAP की रेखा महेंद्र चौधरी जीतीं

विजय नगर से AAP की पुष्पा ने जीत दर्ज की

वसंत कुंज से BJP के जगमोहन महलावत जीते

चांदनी चौक सीट से AAP के पुरनदीप ने जीत दर्ज की.

दक्षिण पुरी से AAP के प्रेम चौहान जीते

कमला नगर से BJP की रेणू अग्रवाल ने जीत दर्ज की

मोलारबंद सीट से AAP के हेमचंद गोयल ने जीत दर्ज की.

संगम विहार- C और संगम विहार-B से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.

बुध विहार से AAP के अमृत ने जीत दर्ज की

जनकपुर साउथ से AAP की डिंपल आहुजा ने जीत दर्ज की

चौहान बांगर सीट से कांग्रेस की जीत

चौहान बांगर सीट सीट से कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी ने जीत दर्ज की

संगम पार्क से BJP के सुशील ने जीत दर्ज की

कादीपुर और संतनगर सीट से AAP प्रत्याशी ने जीत दर्ज की

सिद्धार्थनगर से BJP की सोनाली जीतीं

कापसहेड़ा से AAP की आरती यादव जीतीं

लाजपत नगर से BJP के अर्जुनपाल मारवाह जीते

मोहन गार्डन से BJP के श्यामकुमार जीते

गौतमपुरी से बीजेपी के सत्या शर्मा जीते

शकरपुर से बीजेपी के रामकिशोर जीते

मौजपुर से बीजेपी ने अनिल की जीत

मुकुंदपुर से बीजेपी के गुलाब सिंह जीते

अब तक 12 सीटों के नतीजे घोषित

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और अब तक 12 सीटों के नतीजें घोषित हो चुके हैं. इनमें से बीजेपी ने 6 सीटों पर और आप ने 4 सीटों पर जीत दर्जी की है. वहीं, कांग्रेस और निर्दलीय के खाते में 1-1 सीट गई है.


Next Story