दिल्ली

Breaking : दिल्ली-गुरुग्राम में भूकंप के झटके

Arun Mishra
8 Jun 2020 1:44 PM IST
Breaking : दिल्ली-गुरुग्राम में भूकंप के झटके
x
इसकी गहराई दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर पर 18 किलोमीटर थी. भूकंप से फिलहाल कहीं से भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

नई दिल्ली : इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है देश की राजधानी दिल्ली से जहां एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगे हैं. सोमवार दोपहर 1 बजे भूकंप के ये झटके दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई. इसकी गहराई दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर पर 18 किलोमीटर थी. भूकंप से फिलहाल कहीं से भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

पिछले दो माह में दिल्ली-एनसीआर की धरती 10 बार हिल चुकी है. लंबे समय बाद भूकंप का केंद्र दिल्ली, फरीदाबाद, और रोहतक बन रहे हैं. सवाल ये है कि क्या यह किसी बड़ी अनहोनी का संकेत है या फिर सामान्य बात ही है? भारत सरकार के रिकॉर्ड बताते हैं कि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर (Delhi-NCR) भूकंप को लेकर अधिक तीव्रता वाले जोन 4 में आते हैं. जहां रिक्‍टर पैमाने पर 8 तीव्रता वाले भूकंप की भी संभावना होती है.

Next Story