आखिर क्यों महुआ मोइत्रा के वकील ने मानहानि केस से नाम लिया वापस, जानिए बड़ी वजह
तृणमूल कांग्रेस की दिग्गज नेता और सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब टीएमसी सांसद के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका मामले से अपना वापस ले लिया है। वकील ने यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई के खिलाफ महुआ मोइत्रा के मानहानि केस में सुनवाई के बाद लिया। बता दें कि हाईकोर्ट के सामने सुनावाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के वकील अनंत देहाद्रई ने कहा कि उनके पास कल रात को महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबाआई शिकायत वापस लेने के लिए उनके वकील शंकरनारायणन का फोन आयाथा।
31 अक्टूबर को अगली सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस सांसद के वकील द्वारा देहाद्राई को केंद्रीय जांच ब्यूरो के समक्ष अपनी शिकायत वापस लेने के लिए कहने से "आश्चर्यचकित" है। इसके बाद महुआ मोइत्रा के वकील शंकरनारायणन ने खुद को केस से अलग करने का फैसला किया है। बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को नियत की गई है।
केस से नाम वापस लेने के बाद वकील का आया बयान
सामाचार एजेंसी एएनआई को वरिष्ठ वकील शंकरनारायणन ने बताया, ‘"मेरे पास कहने के अलावा कोई टिप्पणी नहीं है, क्योंकि जय (वकील जय अनंत देहाद्राई) ने मुझे एक मामले में निर्देश दिया था, मैं कल उनके पास पहुंचा था और उनसे पूछा था कि क्या समझौता तलाशने का कोई रास्ता है। जय ने कहा था कि वह वह मेरे पास वापस आएंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आज जब मैं पेश हुआ, तो जय ने व्यक्तिगत रूप से मुझसे कहा कि उन्हें मेरे पेश होने पर आपत्ति है। मैं तुरंत पीछे हट गया और कहा कि मैं यह केस नहीं करना चाहता।
इस मामले से वकील ने नाम लिया वापस
बता दें कि बीते सप्ताह टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में सवाल पूछने के बदले रिश्वत और गिफ्ट लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया। महुआ मोइत्रा ने 17 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट में निशिकांत दुबे, सुप्रीम कोर्ट के वकील अनंत देहाद्रई पर मानहानि का मुकदमा दाखिल किया था। दिल्ली कोर्ट में आज इसी मामले की सुनवाई के बाद महुआ के वकील शंकरनारायण ने अपना नाम वापस ले लिया है।