मलेशिया (Malaysia parents gift car to daughter) की रहने वाली बिजनेसवुमन फरहाना जहरा (Farhana Zahra) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी 5 साल की बेटी को एक बेहद महंगी कार गिफ्ट की है. इतना महंगा गिफ्ट देने के पीछे खास कारण है.
इंसान जितना अमीर होता है वह अक्सर अपने रुपए पैसे का उतना ही अनाप-शनाप यूज़ भी करता है और वह पैसे के मद में इतना ज्यादा डूब जाता है कि उसकी नजरों में पैसे की कोई कीमत भी नहीं रह जाती है। ऐसे में उनके बच्चे भी उन्हीं की तरह हो जाते हैं और कम उम्र में ही महंगे महंगे कपड़े खिलौने और घड़ियां आदि की डिमांड करने लगते हैं, जिस उम्र में बच्चों को पढ़ाई करनी चाहिए उस उम्र में वह पैसो के पीछे भागने लगते हैं। ऐसे में बच्चों का भला होना मुश्किल है।
हाल ही में माता-पिता ने अपनी बेटी को इतना महंगा गिफ्ट दे दिया कि जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं और यह सुनकर आप समझ जाएंगे कि उन्होंने पैसे का कैसा मिस यूज किया है। मलेशिया के एक पेरेंट्स आजकल काफी चर्चा में छाए हुए हैं। मलेशिया के बिजनेस वूमेन फरहाना जहरा इन दिनों खबरों में छा रही हैं। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर वह काफी फेमस हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी 5 साल की बेटी को एक कार गिफ्ट दी है ।गिफ्ट देने का जो कारण सुनने में आ रहा है वह इतना अजीब है कि आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे।
सुनने में आ रहा है कि फरहाना की बेटी स्कूल जाने में आनाकानी करती थी। एक दिन उसने अपनी बेटी से पूछा कि उसे जन्मदिन पर क्या गिफ्ट चाहिए। इस पर बेटी ने सी ग्रीन कलर की मर्सिडीज जी वैगन कार चाहिए या फिर बीएमडब्ल्यू गाड़ी चाहिए। मां ने उसे भरोसा दिलाया कि अगर वो स्कूल जाएगी तो वह उसे यह कार गिफ्ट में दे देगी बच्ची मान गई और फिर से जन्मदिन पर माता-पिता ने उसके लिए हरे रंग की मर्सिडीज जी वैगन कार लेकर आए अब जान लीजिए कि यह कार कितनी महंगी होती है।
भारत में इस कार की कीमत ₹16000000 है और यह 2.55 करोड़ रुपए तक जा सकती है। वायरल वीडियो में माता पिता ने बच्चे की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और उसे कार के सामने ले जाकर को पट्टी खोल देते हैं और उसे नई कार दिखाते हैं जिसे देखकर वह बहुत खुश हो जाती है। रिपोर्ट में बताया गया कि बच्ची डॉक्टर बनना चाहती है और उसे स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने के लिए माता-पिता उसे की हर मांग को पूरी करते हैं।