दिल्ली

करोडों रूपये का आपदा बजट देने वाली सरकार ने दिल्ली को क्यों नहीं दिया एक भी रुपया?

Shiv Kumar Mishra
4 April 2020 7:19 PM IST
करोडों रूपये का आपदा बजट देने वाली सरकार ने दिल्ली को क्यों  नहीं दिया एक भी रुपया?
x

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार के ग्यारह हजार करोड़ से ज्यादा का पैकेज दिया है. लेकिन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को एक भी रुपया आपदा राहत में नहीं मिला.


मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के लिए भी आपदा फंड की माँग की है. केंद्र ने राज्यों को कोरोना से लड़ने के लिए, आपदा फंड से 17 हज़ार करोड़ जारी किए लेकिन दिल्ली को इसमें एक रुपया भी नहीं दिया. इस समय पूरे देश को एक होकर लड़ना चाहिए. इस तरह का भेदभाव दुर्भाग्यपूर्ण है.


Next Story