लाइफ स्टाइल

Manoj Tiwari Struggle: जानिए भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने अपनी जिंदगी में गुजरे हैं किन-किन संघर्षों से बेहद उतार-चढ़ाव आए हैं लाइफ में

Anshika
2 April 2023 11:12 PM IST
Manoj Tiwari Struggle: जानिए भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने अपनी जिंदगी में गुजरे हैं किन-किन संघर्षों से बेहद उतार-चढ़ाव आए हैं लाइफ में
x
मनोज तिवारी का नाम आज केवल भोजपुरी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी जुड़ा हुआ है. मनोज तिवारी का नाम आज हर कोई जानता है शायद ही कोई ऐसा होगा जो इस नाम से वाकिफ ना हो

मनोज तिवारी का नाम आज केवल भोजपुरी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी जुड़ा हुआ है. मनोज तिवारी का नाम आज हर कोई जानता है शायद ही कोई ऐसा होगा जो इस नाम से वाकिफ ना हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने इस सफल कैरियर के पीछे मनोज तिवारी का कितना संघर्ष है.महावीर मंदिर में गाना गाते गाते मनोज तिवारी भक्ति में इतना ज्यादा डूब गए कि उनके सिर पर लगी चोट कभी उन्हें ध्यान ना रहा और गाते हुए उनके सिर से खून बहने लगा.मनोज तिवारी से जुड़ा यह किस्सा 1993-94 के बीच का है. इस दौरान मनोज तिवारी मंदिरों में जगराता करते हुए अपनी कला को दर्शकों तक पहुंचाते थे. ऐसे ही एक दिन मनोज तिवारी जगराते में परफॉर्मेंस दे रहे थे, एक्टर पहले से चोटिल थे लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने परफॉर्मेंस दी. यह वही पल था जब उनकी पूरी जिंदगी अचानक से पलट गई थी।


अपनी इस जानदार परफॉर्म देने के बाद मनोज तिवारी को बहुत सारी फिल्मों के ऑफर आने लगे।मनोज तिवारी की भक्ति इतनी ज्यादा थी कि उन्हें इस दर्द का एहसास ही नहीं हुआ। उस समय मनोज तिवारी की परफॉर्मेंस को देखकर लोग काफी आश्चर्यचकित हुए।लोगों को उनकी लगन ऐसी अच्छी लगी कि उनके लिए हर तरफ से रास्ते खुल गए। आज भी मनोज तिवारी की एक अपनी अलग पहचान है और वह हर फैंस के दिल में बसते हैं।मनोज तिवारी के ससुरा बड़ा पैसा वाला ब्लॉकबस्टर हुई थी जिसके बाद मनोज तिवारी रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे। मनोज तिवारी ने गायकी में हाथ आजमाया तो मुंबई में आकर उन्हें एक्टिंग करने का भी मौका मिल गया। साल 2004 में मनोज तिवारी ने ससुरा बड़ा पैसे वाला से भोजपुरी जगत में डेब्यू किया। मनोज तिवारी की यह फिल्म 3000000 रूपए के बजट में बनाई गई थी लेकिन इस फिल्म ने ₹90000000 का बिजनेस कर लिया था इसके बाद तो मनोज तिवारी ने सभी दर्शकों को अपना बना लिया था।


फर्श से अर्श तक का सफर तय करते हुए मनोज तिवारी ने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखें है लेकिन उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आपको बता दें कि भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी के भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी दुश्मनी भी मशहूर है. उनके सबसे बड़े दुश्मन रवि किशन है. उनका और रवि किशन का किसी बात पर झगड़ा हो गया था जिसके बाद उन दोनों ने आज तक एक साथ कोई भी फिल्म में काम नहीं किया और ना ही दोनों एक दूसरे के आमने सामने कभी आते हैं.

Next Story