देश की राजधानी दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में लगी भीषण आग लगने की खबर है। आग लगने के बाद से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है। अस्पताल के जिस हिस्से में आग लगी है, उस ओर से चीख पुकार की आवाज आ रही है। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है।
सफदरजंग अस्पताल में आगजनी की इस घटना के साथ ही पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना है। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी जुटे हैं। आग किस वजह से लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है।
इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि सफदरजंग हॉस्पिटमें शुक्रवार को आग लग गई थी। जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थीं। फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है। यह आग सफदरजंग हॉस्पिटल के लिफ्ट रूम में मौजूद स्टेपलाइजर में लगी थी।
दिल्ली में ही शुक्रवार को गुरु अंगद नगर ईस्ट में मौजूद एक हॉस्पिटल में भी आग लगने की सूचना है। आग को बुझाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थीं। वहां भी आग पर काबू पा लिया गया है।