दिल्ली कैबिनेट में मामूली फेरबदल, श्रम एवं रोजगार विभाग गोपाल राय से लेकर मनीष सिसोदिया को सौंपे
दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार की कैबिनेट में बुधवार को एक मामूली बदलाव कर श्रम और रोजगार विभागों का प्रभार गोपाल राय से लेकर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार, मंत्री गोपाल राय जिनके पास दो विभागों के प्रभारी थे, राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण पर्यावरण विभाग के काम में व्यस्त हैं। इसी के चलते उनके विभागों में मामूली बदलाव किया गया है।
अब गोपाल राय पर्यावरण मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, क्योंकि आने वाले तीन महीने सर्दियों में वायु प्रदूषण की समस्या के कारण महत्वपूर्ण हैं।
Delhi Environment Minister Gopal Rai, who is also holding the portfolio of labour department, has been asked to focus on pollution control only. Now, Deputy CM Manish Sisodia will be in-charge of the labour department: Sources pic.twitter.com/3DVHHKXCxl
— ANI (@ANI) October 14, 2020
वहीं, श्रम और रोजगार विभागों के प्रभार के साथ मनीष सिसोदिया अब कुल 10 विभाग संभालेंगे, जिनमें वित्त, शिक्षा, योजना, लैंड एंड बिल्डिंग, विजिलेंस, सर्विसेस, टूरिज्म और आर्ट-कल्चर एंड लैंग्वेज शामिल हैं।
गोपाल राय के पास पर्यावरण समेत अब कुल 3 विभाग बचे हैं, जिनमें- डेवलपमेंट, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, पर्यावरण-वन और वाइल्ड लाइफ शामिल हैं।