दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है| दिल्ली के जाफरपुर कलां में रविवार दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने डेयरी व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग की। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उससे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। अभी तक की जांच में हमले में नंदू गिरोह के बदमाशों के हाथ होने की बात सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खेड़ा डाबर से सटे सुरेहरा गांव में कृष्णन धर्मशाला है। वहीं पर कृष्ण यादव गौपालन करते हैं। पीड़ित के अनुसार, एक हफ्ते पहले फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लेते हुए सूचना पुलिस को नहीं दी।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को बाइक सवार तीन युवक आए। दो युवक बाइक से उतर गए और धर्मशाला की तरफ कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद सभी फरार हो गए। घटना के