दिल्ली

दिल्ली में बेखौफ हुए बदमाश, कलेक्शन एजेंट से छीने 1.15 करोड़ रुपये

Sakshi
4 March 2022 10:45 AM IST
दिल्ली में बेखौफ हुए बदमाश, कलेक्शन एजेंट से छीने 1.15 करोड़ रुपये
x
दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर चंदगी राम अखाड़े के पास बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 1.15 करोड़ रुपये छीन लिए...

राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ होते जा रहे है| बता दें कि दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर चंदगी राम अखाड़े के पास बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 1.15 करोड़ रुपये छीन लिए। घटना बुधवार शाम करीब छह बजे की है। सिविल लाइंस पुलिस एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, अनाज कारोबारी विनोद अग्रवाल का ख्याला में ऑफिस है। उन्होंने कर्मचारी नरेश अग्रवाल और करण को कूचा महाजनी इलाके में कलेक्शन करने के लिए भेजा। दोनों कर्मचारी 1.15 करोड़ रुपये लेकर ऑफिस के लिए रवाना हुए। आउटर रिंग रोड से होते हुए वे चंदगीराम अखाड़े की रेडलाइट से आगे बढ़े थे। तभी बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और उन्हें रोक लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर रुपये से भरा बैग छीन कर मजनू का टीला से होते हुए खैबर पास की तरफ भाग गए।

अभी तक की जांच में सामने आया है कि दोनों बदमाश कूचा महाजनी से पीछा कर रहे थे लेकिन मौका नहीं मिल रहा था। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में लाल किला के पास कार सवार युवक ने पुलिस अधिकारी बन कलेक्शन एजेंट से एक करोड़ रुपये लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।

Sakshi

Sakshi

    Next Story