दिल्ली

दिल्ली में कोरोना से 40 मरीजों ने तोड़ा दम, 2 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने

Sakshi
12 Jan 2022 9:34 PM IST
दिल्ली में कोरोना से 40 मरीजों ने तोड़ा दम, 2 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने
x
दिल्ली में अबतक 16,17,716 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 15,05,031 मरीज ठीक हो गए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार बुधवार को कोरोना के 27,561 नए मामले सामने आए थे जबकि 14,957 मरीजों को छुट्टी दी गई। वता दें कि दिल्ली में अबतक 16,17,716 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 15,05,031 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 25,240 मरीज दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर घटकर 1.56 फीसदी हो गया है।

सक्रिय मरीज 87,445 हुए

स्वस्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 87,445 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 56,991 मरीज, कोविड केयर सेंटर में 590 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 39 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2264 मरीज भर्ती हैं।

Next Story