दिल्ली

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अब दिखेगा एअरपोर्ट जैसा, देखे तस्वीरें

Shiv Kumar Mishra
5 Sep 2020 4:34 AM GMT
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अब दिखेगा एअरपोर्ट जैसा, देखे तस्वीरें
x

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे नई दिल्ली ​रेलवे स्टेशन को रिडेवलप करने की तैयारी में हैं. रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (RLDA) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को रिडेवलप करने के लिए प्राइवेट कंपनियों/एजेंसियों से ऑनलाइन बोली मांगी है. रेलवे ने कहा कि अनुमानित राशि 4,925 करोड़ रुपये में नई दिल्ली स्टेशन को रिडेवलप किया जाएगा. रीडेवलपमेंट के बाद इस स्टेशन में क्या बदल जाएगा, रेलवे का पूरा प्लान क्या है, इस पर तस्वीरों के जरिए एक नजर डालते हैं

नया रेलवे स्टेशन बनेगा बड़ा हब

नया रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास रीटेल, कमर्शियल और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस का एक बड़ा हब होगा, और सभी जरूरी और आधुनिक सुविधाएं भी होंगी



30 एकड़ में बनेगा इतना कुछ

इस प्रोजेक्ट में कमर्शियल कंपोनेंट का बड़ा विस्तार होगा. इसमें 5 स्टार होटल्स, बजट होटल और सर्विस अपार्टमेंट बनेंगे, जो करीब 30 एकड़ जमीन पर बनेगा.


भीड़ भाड़ से मिलेगा छुटकारा

प्लेटफॉर्म को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि यात्री को वहां पहुंचने में आसानी हो. उसे भीड़भाड़ का कम से कम सामना करना पड़े और साथ ही में यात्रियों के लिए लाउंज, फूड कोर्ट और रेस्ट रूम्स का भी इंतजाम होगा.


एलिवेटिड रोड से होगा कनेक्ट

ये सभी एक एलिवेटेड रोड नेटवर्क के जरिए जुड़े होंगे, जिसमें कई एंट्री और एग्जिट द्वार होंगे.


पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी

इसमें एक मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था होगी, स्टेशन पर नेचुरल लाइट, वेंटीलेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा.


अलग अलग कॉरिडोर से जुड़ेगा प्रोजेक्ट

स्टेशन में आने-जाने के लिए अलग-अलग कॉरिडोर यानि रास्ते बनाए जाएंगे.



Next Story