जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया सामने, मंत्री ने कोर्ट से कहा था- जेल में 28 किलो वजन घटा..पर 8KG बढ़ा वजन!
नई दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का नया वीडियो सामने आया है। भाजपा ने बुधवार को करीब डेढ़ मिनट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें बैरक के भीतर सत्येंद्र जैन को खाना परोसा जा रहा है। एक व्यक्ति लगातार उनकी सेवा में जुटा है। इससे पहले जैन के 4 वीडियो सामने आए थे, जिसमें वो जेल में मसाज कराते दिख रहे थे।
यह वीडियो 13 सितंबर का है. इसमें सत्येंद्र जैन खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि सत्येंद्र जैन की ओर से राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया है कि उन्होंने 6 महीने से अन्न का एक भी दाना नहीं खाया है.
भाजपा ने कहा- मीडिया के लिए एक और वीडियो सामने आया है। रेपिस्ट से मसाज के बाद अब सत्येंद्र जैन लजीज खाने का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। एक अटेंडेंट उन्हें खाना परोस रहा है। ऐसा लग रहा है, जैसे रिसॉर्ट में छुट्टियां मना रहे हों। केजरीवाल ने यह निश्चित कर दिया है, कि हवाला बाज को जेल में सजा नहीं मजा मिले।
8 किलो बढ़ गया वजन!
सत्येंद्र जैन ने खाना नहीं खाने के पीछे कोर्ट को कारण बताया था कि जैन धर्म के मुताबिक बिना मंदिर जाकर पूजा किए पका हुआ खाना नहीं खा सकते. वो सिर्फ फलों और कच्ची सब्जियों पर ही निर्भर हैं. उसे भी तिहाड़ जेल प्रशासन ने बंद कर दिया है. इसके चलते उनका 28 किलो वजन घट गया है. वहीं जेल प्रशासन का दावा है कि सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है. कोर्ट ने सत्येंद्र जैन से मामले में रिपोर्ट मांगी थी. आज इस पर फैसला सुनाया जाएगा.
#WATCH | Latest CCTV footage sourced from Tihar jail sources show Delhi Minister Satyendar Jain getting proper food in the jail.
— ANI (@ANI) November 23, 2022
Tihar Jail sources said that Satyendar Jain has gained 8 kg of weight while being in jail, contrary to his lawyer's claims of him having lost 28 kgs. pic.twitter.com/cGEioHh5NM
मसाज वाला वीडियो भी हुआ था वायरल
बता दें कि इससे पहले सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रेप केस कैदी से मसाज कराते दिखे थे और वीडियो में जैन को आगंतुकों से मिलते हुए देखा गया, जिस पर विवाद हुआ. हालांकि, मसाज वाले वीडियो का मनीष सिसोदिया ने बचाव किया था और कहा था कि जैन गिर गए थे और डॉक्टरने उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी. मगर तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि जैन को मसाज और मालिश करने वाला शख्स बच्ची से रेप का आरोपी है.