व्हाट्सएप में आईओएस पर टेक्स्ट डिटेक्शन' फीचर को अपने यूजर्स के लिए लाया है जो यूजर इमेज टेक्स्ट निकालने की अनुमति देता है.आज हम आपको इस फीचर के बारे में डिटेल से बताएंगे..
जैसा कि सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप हमेशा ही अपने ऐप अपडेट करता रहता है और अपडेशन के साथ ही वह नए नए फीचर्स को भी ऐड करता रहता है. व्हाट्सएप एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिससे देश में करोड़ों अरबों लोग यूज़ करते हैं. किसी भी देश में सबसे ज्यादा यूज होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ही है ,इसलिए व्हाट्सएप हमेशा ही अपने यूजर के लिए व्हाट्सएप में नए-नए अपडेशन लेकर आता ही रहता है और अपने नए फीचर्स भी लाता है जिसे लेकर यूजर्स काफी खुश भी रहते हैं.
वही व्हाट्सएप हमेशा ही अपने नए फीचर्स के जरिए यह भी जानने की कोशिश करता है कि आखिर उसके यूजर्स को क्या पसंद है और क्या नहीं?? इस बार भी व्हाट्सएप अपना एक धांसू फीचर लेकर आया है. व्हाट्सएप आईओएस पर 'टेक्स्ट डिटेक्शन' फीचर को व्यापक रूप से रिलीज कर रहा है, जो यूजर्स को इमेज से टेक्स्ट निकालने की अनुमति देता है. आईओएस 23.5.77 के लिए वॉट्सएप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के बाद कंपनी इस फीचर को सभी के लिए रिलीज कर रही है. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में...
किसी भी इमेज से टेक्स्ट को कर सकेंगे कॉपी पेस्ट व्हाट्सएप के इस नए फीचर में यूजर जैसे ही किसी इमेज को खोलेंगे और उसमें यदि कोई टेक्स्ट होता है तो उस टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट कर पाएंगे.इमेज खोलने के साथ ही एक नया बटन भी दिखाई देगा जो उन्हें इमेज स्टेटस कॉपी करने की अनुमति देगा. गोपनीयता कारणों से, यह फीचर इमेजिस के एक बार देखने के साथ संगत नहीं है. हालांकि व्हाट्सएप अपने सभी यूजर्स की प्राइवेसी को भी मेंटेन रखता है और इसके सभी चैट सिक्योर होते हैं.
अब खुद बना पाएंगे स्टीकर
व्हाट्सएप में पिछले महीने मैसेजेस प्लेटफार्म आईओएस पर एक स्टीकर मेकर टूल्स रिलीज किया था जो यूजर को इमेज को स्टीकर में बदलने की अनुमति देता है.इस सप्ताह की शुरुआत में व्हाट्सएप आईओएस पर वॉइस स्टेटस अपडेट फीचर्स शुरू कर रहा है जिसके साथ यूजर वॉइस नोट रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसे स्टेटस पर लगाकर अपने प्रिय जनों के साथ साझा कर सकते हैं.वॉयस नोट के लिए अधिकतम रिकॉर्डिंग समय 30 सेकंड है और यूजर वॉयस नोट्स को अपनी चैट से स्टेटस में भी फॉर्वर्ड कर सकते हैं.