दिल्ली

जामिया कैपंस पहुंची NHRC की टीम, 4 दिन तक करेगी पड़ताल

Sujeet Kumar Gupta
14 Jan 2020 12:13 PM IST
जामिया कैपंस पहुंची NHRC की टीम, 4 दिन तक करेगी पड़ताल
x

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई हिंसा की जांच के लिए डीसीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज से शुरू होने वाले जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के साथ बातचीत करेगा और बातचीत चार दिनों तक जारी रहेगी। इस दौरान एनएचआरसी की टीम पीड़ित छात्रों से मुलाकात करेगी और उनके बयान दर्ज करेगी. इससे पहले भी एनएचआरसी की टीम ने जामिया का दौरा किया था और सबूत जुटाए थे. इस बीच जामिया की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

हालांकि वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने 28 दिनों बाद यानि 13 जनवरी को प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की. वीसी ने कहा कि पुलिस कैंपस में कैसे घुसी इसके खिलाफ हम हाईकोर्ट जाएंगे. वीसी ने कहा कि 15 दिसंबर को पुलिस बिना उनकी इजाजत के यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसी थी. वहीं छात्रों ने वीसी से हॉस्टल खाली करने को लेकर सवाल पूछा. इस पर वीसी ने कहा कि हमने कभी भी हॉस्टल खाली करने का आदेश नहीं निकाला है. मैंने कहा था कि जो बच्चे बाहर से आए थे उनको बाहर से ताला लगा दो बाहर निकलने नहीं देना।





बतादें कि दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया में 15 दिसंबर को हिंसा हुई. इस दौरान कई छात्र घायल हो गए. आरोप है कि पुलिस कैंपस की लाइब्रेरी में घुसी और छात्रों से मारपीट की, जिसमें कई छात्र घायल हुए. वहीं एक चश्मदीद के मुताबिक, जब बाहर से ज्यादा गैस के गोले आने लगे तो जो छात्र नीचे लाइब्रेरी में थे वो ऊपर आने लगे. फिर 15 मिनट बाद पुलिसवाले अंदर घुसे. उन्होंने दरवाजे तोड़ दिए और फिर वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों से मारपीट करने लगे।


Next Story