दिल्ली

निर्भया केस: दोषी पवन की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज की,चोरों दोषियों के सारे विकल्प खत्म, जल्द होगी फांसी

Sujeet Kumar Gupta
4 March 2020 8:27 AM GMT
निर्भया केस: दोषी पवन की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज की,चोरों दोषियों के सारे विकल्प खत्म, जल्द होगी फांसी
x

निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस के दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने खारिज रप दिया है। अब हो सकता है कि फिर से यानि चौथी बार नया डेथ वारंट जारी किया जायेगा। इससे पहले पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटिशन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी. कोर्ट को तिहाड़ जेल प्रशासन ने यह सूचना दे दी है कि पवन गुप्ता ने राष्ट्रपति के पास याचिका भेज दी है. कोर्ट ने निर्भया के दोषियों को 3 मार्च को होने वाली फांसी टाल दी थी

निर्भया के दोषी अब फांसी के फंदे से बच नहीं सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोषी अक्षय और पवन की तरफ से लगाई गई याचिका को भी पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया था निर्भया केस में मौत की सजा पाने वाले चारों दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने सोमवार को भारत के राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की. निर्भया के दोषियों में पवन गुप्ता एकमात्र दोषी था जिसने अब तक दया याचिका नहीं भेजी थी।


Next Story