दिल्ली

एक जमाती के गुनाह पर पूरे जमात को कठघरे में खड़ा नहीं किया जा सकता है: आचार्य प्रमोद कृष्णम

Shiv Kumar Mishra
25 April 2020 6:59 PM IST
एक जमाती के गुनाह पर पूरे जमात को कठघरे में खड़ा नहीं किया जा सकता है: आचार्य प्रमोद कृष्णम
x

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज एक चेनल के लाइव प्रोग्राम में कहा कि एक जमाती के गुनाह पर पूरे जमात को कठघरे में खड़ा नहीं किया जा सकता है.यह बात उन्होंने जमातियों पर कोरोना फैलाने की बात पर कहा है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि जब भी इस सरकार पर कोई परेशानी आती है तभी कांग्रेस की और या फिर देश के मुसलमानों की और सरकार मामले को मोड़ देती है और सोशल मीडिया पर बैठी बीजेपी की टीम इसको ट्रोल करती है. जबकि सच्चाई कुछ और होती है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जमात का काम कोरोना फैलाना नहीं था लेकिन जब देश में बिमारी आ चुकी थी तब सरकार हाथ पर हाथ रखे क्यों बैठी थी. तब क्यों नहीं आने वालों की सघन जांच की गई. अब उस पर सरकार ने जमात के कार्यक्रम को मंजूरी क्यों दी. जब कार्यक्रम हुआ तो वहां पर आने वाले जमातियों की जांच क्यों नहीं की गई.

Next Story