उत्तर प्रदेश

जब पहली बार जन्मदिवस के अवसर पर फेसबुक लाइव के जरिये अपने प्रशंसको से मुखातिब हुए थे कुमार विश्वास

जब पहली बार जन्मदिवस के अवसर पर फेसबुक लाइव के जरिये अपने प्रशंसको से मुखातिब हुए थे कुमार विश्वास
x

10 फरवरी को देश के जाने माने,देशवासियों के दिल पर राज करने वाले,युवा ह्रदय सम्राट,मां हिंदी के बेटे एवं अंतराष्ट्रीय कवि डॉ० कुमार विश्वास का 52 वां जन्मदिवस है। लेकिन उस दिन वसंत पंचमी थी तो इस लिहाज से उनका जन्मदिन आज भी है...

इसको लेकर उन्होंने कुमार विश्वास ने अपने 48 वें जन्मदिन पर दस फरवरी 2018 को फेसबुक लाइव आकर जन्मदिन मनाया था...

कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी 1970 को बसन्तपंचमी के दिन गाजियाबाद के पास पिलखुवा नामक छोटे से कस्बे में हुआ था। ऐसा माना जाता है बसन्तपंचमी के दिन जन्मे कुमार विश्वास पर मां सरस्वती की असीम कृपा है। वहीं युवा पीढ़ी वैलेंटाइन वीक में जन्मे कुमार विश्वास को प्यार,मोहब्बत का प्रतीक भी मानती है।

क्योंकि कुमार के शायर और कवि बनने का सफर भी एक प्रेम प्रसंग से ही शुरू हुआ था। "कोई दीवाना कहता है,कोई पागल समझता है" -कुमार विश्वास की विश्वप्रसिद्ध मुक्तक है।
कुमार का जन्मदिन हर साल उनके प्रशंसक विश्व भर में मनाते हैं।
कुमार विश्वास ने अपने 48 वें जन्मदिन को थोड़ा और खास इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि अपने जन्मदिवस के मौके पर पहली बार डॉ० कुमार विश्वास अपने प्रशंसकों से फेसबुक लाइव के जरिये मुखातिब हुए थे।
इस फेसबुक लाइव के लिए कुमार विश्वास की टीम ने सोशल मीडिया पर हिंदी शायरी का मशहूर पेज 'शायरी' को चुना था।
'शायरी' के ट्विटर हैंडल (@HindiShayariSMS) के जरिये जैसे ही इस फेसबुक लाइव की सूचना स्पेशल कवरेज न्यूज की टीम को लगी थी
तुरन्त ही टीम स्पेशल कवरेज न्यूज़ ने अपने पाठकों तक इस सूचना को पूर्ण रूप से पहुंचाने के लिए ऑनलाइन लेखक और कुमार विश्वास के प्रशंसक एवं करीबी आयुष पाण्डेय से उनके ट्विटर हैंडल Check out AYUSH PANDEY(CYSS) (@Iacayush)
https://twitter.com/Iacayush?s=08
के जरिये बात की।
आयुष पाण्डेय से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, कि इस शनिवार,10 फरवरी को डॉ० कुमार विश्वास जी के अपने जन्मदिवस के अवसर पर फेसबुक लाइव के जरिये अपने प्रशंसकों से मुखातिब हुए थे।
इसके लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद कुमार जी ने दोपहर 2 बजे का समय सुनिश्चित किया था।
'शायरी' की प्रबंधन टीम दोपहर 1.30 बजे कुमार जी के निवास स्थान पहुंचकर तैयारियां शुरू कर देगी।
उसके उपरांत ठीक 2 बजे 'शायरी' के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/onlinehindishayari पर कुमार विश्वास जी मुखातिब हुए थे।
जो भी प्रशंसक कुमार जी को लाइव जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहें, वो कल ठीक 2 बजे 'शायरी' के फेसबुक पेज पर जरूर उपलब्ध रहे थे।




Next Story