दिल्ली

संसद के विशेष सत्र में PM मोदी भाषण देते वक्त हुए भावुक, जानिए क्या कुछ कहा

Sonali kesarwani
18 Sept 2023 1:35 PM IST
संसद के विशेष सत्र में PM मोदी भाषण देते वक्त हुए भावुक, जानिए क्या कुछ कहा
x
केंद्र की तरफ से बुलाई जाने वाली संसद की बैठक आज से शुरू हो गई है। जिसमें पीएम मोदी ने भाषण दिया। और वो भावुक भी हो गए थे।

सोमवार को संसद के विशेष सत्र का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से हुआ। पीएम मोदी ने संसद के अंदर अपने भाषण में देश के पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने संबोधन में संसद पर हुए हमले का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में चंद्रयान 3 और जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर पूरे देशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और मनमोहन सिंह की तारीफ की।

पुराने पलों को याद कर हुए भावुक

पीएम मोदी ने पंडित नेहरू और अटली बिहारी वाजपेयी की तारीफ में कहा, “इस सदन में पंडित नेहरू की 'एट द स्ट्रोक ऑफ द मिडनाइट' की गूंज हमें प्रेरणा देती रहेगी। इसी सदन में अटल जी ने कहा था, "सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियाँ बनेंगी-बड़ी देंगी, लेकिन ये देश रहना चाहिए। यह बात आज भी सुनाई देती है।" अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी संसद में बिताए पलों को याद कर भावुक भी हुए। उन्होंने नम आंखों से कहा, “ इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल है, परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो बहुत सारी यादें उसे कुछ पल के लिए झकझोर देती है और हम यह सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन मस्तिष्क भी उन भावनाओं से भरा हुआ है और अनेक यादों से भरा हुआ है। उत्सव-उमंग, खट्टे-मीठे पल, नोक-झोंक इन यादों के साथ जुड़ा है।"

Also Read: रणवीर कपूर की फिल्म Animal का पोस्टर हुआ जारी, रश्मिका मंदाना संग करेंगे रोमांस

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story