दिल्ली

पुलिस ने बलैकमेलिंग गिरोह को दबोचा, लड़की बन अश्लील वीडियो बनाकर की 200 लोगों से ठगी

Sakshi
10 Feb 2022 7:47 PM IST
पुलिस ने बलैकमेलिंग गिरोह को दबोचा, लड़की बन अश्लील वीडियो बनाकर की 200 लोगों से ठगी
x
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो न्यूड वीडियो चैट के नाम पर देशभर में करीब 200 लोगों को ब्लैकमेल कर कई लाख की रकम ऐंठ चुका था।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो न्यूड वीडियो चैट के नाम पर देशभर में करीब 200 लोगों को ब्लैकमेल कर कई लाख की रकम ऐंठ चुका था। पुलिस ने गिरोह के दो साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिरफ्तार दोनों ही आरोपी न्यूड कॉल का खुलासा करने के नाम पर ब्लैकमेल (सेक्सटॉर्शन) के केस में वांटेड चल रहे थे और इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था। आरोप है कि ये गिरोह सोशल मीडिया के जरिए न्यूड वीडियो चैट करके आम लोगों को सेक्सटॉर्शन में फंसा कर पैसों की उगाही करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में राजस्थान के भरतपुर निवासी समयदीन (28) व राजस्थान के अलवर निवासी मुंफेड (26) शामिल हैं। इन दोनों के ऊपर ही दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। बता दें कि दो दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपी मुंफेड ने सातवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। जबकि समयदीन जेसीबी चलाता है। दोनों आरोपी एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। लगभग दो साल पहले इन्होंने सेक्सटॉर्शन के लिए गिरोह बनाया था, जिनमें दर्जनभर से ज्यादा सदस्य सक्रिय हैं। इनके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की पुलिस को तलाश है।

इस मामले को लेकर ज्वॉइंट कमिश्नर धीरज कुमार ने बताया उनकी टीम ने इन दोनों को आठ फरवरी को राजस्थान से पकड़ा। दोनों ही आरोपी इस गिरोह के मुख्य सदस्य हैं। इस गिरोह के पुलिस को 14 बैंक अकाउंट का पता चला है, जिनमें 22 लाख रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन की बात सामने आई है। यह गिरोह विशेष रूप से दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और साउथ इंडिया में सक्रिय था।

बता दें कि क्राइम ब्रांच ने इस मामले को लेकर मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। इस केस में पहली गिरफ्तारी गत वर्ष 17 जुलाई को नूह हरियाणा निवासी नखरुदीन के तौर पर की गई थी। बाद में इससे हुई पूछताछ के आधार पर तीन अन्य सदस्यों जाहिद, आदित्य और निशांत को पकड़ा गया था।

Next Story