दिल्ली में छठ पर सियासत, केजरीवाल को अपशब्द कहने पर मनोज तिवारी ने दी सफाई, AAP ने भी किया पलटवार
दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक रूप से छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी है, जिसेक बाद से ही राजधानी का राजनीतिक पारा बढ़ गया है. हालांकि, सरकार ने इस बार छठ पूजा पर 20 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपशब्द तक बोल दिए.
मनोज तिवारी के कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार खोले जाने पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल को अपशब्द कह डाले. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार के केंद्र से गाइडलाइन जारी करने की अपील को ड्रामा भी बताया. हालांकि इसके बाद मनोज तिवारी ने इस पर सफाई देते हुए कहा, "मैंने उन्हें नमकहराम नहीं कहा, बस यह बताया है कि लोग उन्हें ऐसा कह सकते हैं."
कमाल के नमकहराम मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal हैं.. COVID के social distancing नियमो का पालन कर आप छठ नही करने देंगे और guidelines सेंटर से माँगने का झूठा ड्रामा अपने लोगों से करवाते है..तो बताए,ये 24 घंटे शराब परोसने के लिए permission कौन से guidelines को फ़ॉलो कर ली थी, बोलो CM pic.twitter.com/vHlTEQb7te
— Office Of Manoj Tiwari (@ManojTiwariOffc) November 18, 2020
उधर आम आदमी पार्टी ने मनोज तिवारी के इस ट्वीट पर लिखा, "शर्म आनी चाहिए मनोज तिवारी."
Shame on you @ManojTiwariMP pic.twitter.com/Fv5eVmVfFC
— AAP (@AamAadmiParty) November 18, 2020
मालूम हो कि इससे पहले मनोज तिवारी ने छठ पूजा पर प्रतिबंध को हिंदुओं की संस्कृति और त्योहारों पर वार बताया था. उनका तर्क था कि रेस्टोरेंट खुल सकते हैं, तो पब्लिक प्लेस पर छठ पूजा क्यों नहीं हो सकती?
पूर्वांचल और बिहार के लोगों की आस्था को पहुंचाई ठेस
वहीं बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी दिल्ली सरकार के इस फैसले को दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा कर CM अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में रहने वाले हमारे पूर्वांचल/बिहार के लाखों भाइयों-बहनों की आस्था को ठेस पहुंचाई है. मैं जानता हूं आपके लिए छठी मैया की शक्ति,और हम लोगों की आस्था का कोई महत्व नहीं, फिर भी दुखी मन से पूछता हूं ये आपकी कैसी राजनीति ??"