दिल्ली

दिल्ली में छठ पर सियासत, केजरीवाल को अपशब्‍द कहने पर मनोज तिवारी ने दी सफाई, AAP ने भी किया पलटवार

Arun Mishra
18 Nov 2020 6:10 PM IST
दिल्ली में छठ पर सियासत, केजरीवाल को अपशब्‍द कहने पर मनोज तिवारी ने दी सफाई, AAP ने भी किया पलटवार
x
सरकार के इस फैसले के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपशब्द तक बोल दिए.

दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक रूप से छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी है, जिसेक बाद से ही राजधानी का राजनीतिक पारा बढ़ गया है. हालांकि, सरकार ने इस बार छठ पूजा पर 20 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपशब्द तक बोल दिए.

मनोज तिवारी के कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार खोले जाने पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल को अपशब्द कह डाले. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार के केंद्र से गाइडलाइन जारी करने की अपील को ड्रामा भी बताया. हालांकि इसके बाद मनोज तिवारी ने इस पर सफाई देते हुए कहा, "मैंने उन्हें नमकहराम नहीं कहा, बस यह बताया है कि लोग उन्हें ऐसा कह सकते हैं."


उधर आम आदमी पार्टी ने मनोज तिवारी के इस ट्वीट पर लिखा, "शर्म आनी चाहिए मनोज तिवारी."



मालूम हो कि इससे पहले मनोज तिवारी ने छठ पूजा पर प्रतिबंध को हिंदुओं की संस्कृति और त्योहारों पर वार बताया था. उनका तर्क था कि रेस्टोरेंट खुल सकते हैं, तो पब्लिक प्लेस पर छठ पूजा क्यों नहीं हो सकती?

पूर्वांचल और बिहार के लोगों की आस्था को पहुंचाई ठेस

वहीं बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी दिल्ली सरकार के इस फैसले को दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा कर CM अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में रहने वाले हमारे पूर्वांचल/बिहार के लाखों भाइयों-बहनों की आस्था को ठेस पहुंचाई है. मैं जानता हूं आपके लिए छठी मैया की शक्ति,और हम लोगों की आस्था का कोई महत्व नहीं, फिर भी दुखी मन से पूछता हूं ये आपकी कैसी राजनीति ??"

Next Story