दिल्ली

प्रशांत भूषण ने लोगों से पूछा, 'अबकी बार ! भगाएंगे मोदी सरकार !' मोदी भक्तों को लगी मिर्ची मिले ऐसे जवाब.....

Yusuf Ansari
20 Oct 2018 2:22 PM IST
प्रशांत भूषण ने लोगों से पूछा, अबकी बार ! भगाएंगे मोदी सरकार ! मोदी भक्तों को लगी मिर्ची मिले ऐसे जवाब.....
x
प्रशातं भूषण का यह ट्वीट ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है. इसके लिखे जान के 5 घंटों के भीतर इसे 4000 से ज़्याद लोगों ने इसे पसंद किया है और 1400 से ज़्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं.

नई दिल्ली। स्वराज अभियान के संस्थापक और सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील प्रशात भूषण ने मोदी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल पर उसे हर मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम बताते हुए लोगों से पूछा है कि वो अबकी बार मोदी सरकार को भगाएंगे या दोबारा बनवाएंगे. शनिवार को सुबह किए गए अपने ट्वीट में प्रशांत भूषण ने मोदी सरकार और उसकी जय जयकार करने वालों को जमकर लताड़ा है.

प्रशातं भूषण का यह ट्वीट ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है. इसके लिखे जान के 5 घंटों के भीतर इसे 4000 से ज़्याद लोगों ने इसे पसंद किया है और 1400 से ज़्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं. 500 से ज़्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं. प्रशांत भूषण लिखते हैं, 'साढ़े 4 साल की मोदी सरकार। पेट्रोल ₹90 से पार। डॉलर ₹74 से पार। करोड़ों युवा बेकार। सरकार के तलवे चाट रहे अखबार। किसानों की हाहाकार। अल्पसंख्यकों और दलितों पर वार। बस मौज कर रहे हैं मोदी के यार। वही करते हैं सरकार की जय जयकार। तो अब की बार? भगाएंगे मोदी सरकार!'

प्रशांत भूषण के इस ट्वीट से मोदी सरकार के समर्थकों को खूब मिर्ची लगी है. मोदी भक्त उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. लिव एंड लेट लिव नाम के ट्वीटर यूज़र ने प्रशांत भूषण को उन्हीं की शैला में जवाब दिया है. वो लिखते हैं,

More

'उम्र 74 के पार, देश से लिया अपार, उसी देश पे करता है वार, आस्तीन का साँप है यार। मुल्लो, रोहिंग्या को बसाने को, हरदम बंदा रहता है तैयार, आबादी बढाके संसाधन उजाड़, फिर कमी का रोना रोते है यार, हिन्दु का दुश्मन, देश का दुश्मन, फिर है पिटने को तैयार।'

लांग टांग्ड डियन लिखते हैं,

'p b बेचारे पैसे के लिए लाचार, झूट का सहारा लेते हैं हर बार, प्रेट्रोल की कीमत अब होगी कम, फिर P b के दिमाग में फूटेगा बंब, ६० से ज्यादा है इनकी उमर, इनको हैं उनके मालिक रागा की फिकर, बिक चुके हैं inc को जबसे, देश के युवा को भूल गए तबसे.'

प्रशांत भूषण को ट्रोल करने के लिए मोदी समर्थकों में होड़ मची हुई है. वहीं कुल लोगों ने प्रशांत भूषण के सुर मे सुर मिलाया है. सरतेज़ सिंह गिल लिखते हैं,

'पति मर जाए चलेगा पर सौतन विधवा होनी चाहिए । यही हाल भक्तों का है, देश बर्बाद हो जाए चलेगा पर मोदी हटना नहीं चाहिए.'

संगीत कुमार लिखते हैं,

'भाई भरोसा भी बहुत बडी चीज होती है, और इस सरकार में तो भरोसा ही टूट रहा है, 4 साल में किसानों की आत्महत्या का आंकड़ा ही बहुत है कांग्रेस के मुकाबले। और भाई हिन्दू, मुस्लिम की बात छोडो इन्होंने ने तो हिन्दुओं में ही जातिवाद फैला दिया। आप किसान हो और किसान इस देश की आत्मा है। प्रणाम'

Next Story