दिल्ली

शाहीन बाग: धरनास्थल के पास पेट्रोल बम फेंका गया, प्रदर्शनकारियों का गंभीर आरोप

Arun Mishra
22 March 2020 12:56 PM IST
शाहीन बाग: धरनास्थल के पास पेट्रोल बम फेंका गया, प्रदर्शनकारियों का गंभीर आरोप
x
टना के वक़्त शाहीन बाग में करीब 20 प्रदर्शनकारी बैठे हुए थे

दिल्ली के शाहीन बाग में जनता कर्फ्यू के बीच भी प्रदर्शन चल रहा है। रविवार को प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि धरना स्थल के पास पेट्रोल बम फेंका गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ की तरफ से जारी तस्वीरों में दिख रहा है कि धरना स्थल के पास सड़क पर आग लगी हुई है। आग को कुछ लोग बुझाते दिख रहे हैं।

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रविवार सुबह 8 बजे दो बाइक सवार चेहरा ढक आए और चाय की दुकान पर दो पेट्रोल बम मारकर फरार हो फरार हो गए। घटना के वक़्त शाहीन बाग में करीब 20 प्रदर्शनकारी बैठे हुए थे। बम फेंकने की घटना कालिंदी कुंज के रास्ते पर हुई है।



आज से 1 प्रदर्शनकारी सिर्फ 4 घंटे ही देगा धरना

कोरोना वायरस की मौजूदा परिस्थिति में शाहीन बाग में किसी भी प्रदर्शनकारी को अब चार घंटे से ज्यादा प्रदर्शन स्थल पर बैठने की इजाजत नहीं होगी। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी की बढ़ती समस्या के कारण रविवार से यहां आने वाला कोई भी प्रदर्शनकारी सिर्फ चार घंटे ही धरनास्थल पर रहेगा, और उसके बाद वह यहां से चला जाएगा। यह व्यवस्था रविवार से लेकर कोरोनावायरस की समस्या समाप्त होने तक या कानून वापस होने तक जारी रहेगी।

Next Story