किसान प्रदर्शन: वॉटर कैनन बंद करने पर लोगों ने बताया था 'हीरो', अब हत्या की कोशिश का मामला दर्ज
नई दिल्ली : केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसान पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस बीच हरियाणा के अंबाला जिले में बुधवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की वॉटर कैनन को बंद करने वाले बहादुर लड़के नवदीप सिंह की मुसीबतें बढ़ गई हैं. पुलिस ने लड़के के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और 307 यानि हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.
एफआईआर के मुताबिक वॉटर कैनन बंद करने को लेकर नवदीप सिंह पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है. वहीं 307 नवदीप सिंह समेत दूसरे किसानों पर इसलिए लगाई गई है क्योंकि उन्होंने खतरनाक तरीके से बैरिकेड्स पर खड़े पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बचे.
How a young farmer from Ambala Navdeep Singh braved police lathis to climb and turn off the water cannon tap and jump back on to a tractor trolley #farmersprotest pic.twitter.com/Kzr1WJggQI
— Ranjan Mistry (@mistryofficial) November 27, 2020
पुलिस ने लड़के के साथ ही उसके पिता जय सिंह को भी एफआईआर में आरोपी बनाया है. बता दें कि 26 साल के नवदीप सिंह का पुलिस की वॉटर कैनन बंद करने का वीडियो बेहद तेजी से वायरल हुआ था. नवदीप सिंह ने कहा कि हमने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है और हम अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. नवदीप सिंह ने साल 2015 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सूत्रों के मुताबिक, करीब 15 से 20 हजार किसान आज पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान से दिल्ली में आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंच सकते हैं, जिसको देखते हुए पुलिस ने अपने सभी जिलों की यूनिट को खास अलर्ट पर रखा गया है. लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के भी कई अधिकारियों को दिल्ली के सभी बॉर्डर पर तैनात पहले से ही किया गया. भोपुरा बॉर्डर गाजियाबाद, अप्सरा बॉर्डर, नोएडा कासना बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से किसान दिल्ली आ सकते हैं.