दिल्ली

राघव चड्ढा से नहीं छूट रहा टाइप 7 बंगले का मोह, बचाव के लिए पहुंचे हाईकोर्ट

Sonali kesarwani
10 Oct 2023 3:22 PM IST
राघव चड्ढा से नहीं छूट रहा टाइप 7 बंगले का मोह, बचाव के लिए पहुंचे हाईकोर्ट
x
हाल ही में शादी रचाने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट जोर का झटका दिया है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाइकोर्ट में चुनौती दी है। बता दें निजली अदालत ने राघव को टाइप-7 बंगले को लेकर किसी भी तरह का राहत देने से इंकार कर दिया था। कोर्ट से आए फैसले के बाद आप सांसद से किसी भी समय बंगला खाली करने के लिए कहा जा सकता है। लेकिन उससे पहले ये जान लेते है कि ये टाइप-7 बंगला किसके लिए होता है?

राघव को कैसे मिला टाइप-7 बंगला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाइप-7 बंगला ऐसे सांसदों को दिया जाता है जो, आमतौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व राज्यपालों या पूर्व मुख्यमंत्री रहे हों। वहीं पहली बार सांसद बने नेताओं को आम तौर पर टाइप-5/6 बंगला दिया जाता है। राघव चड्ढा को पिछले साल जुलाई में टाइप 6 बंगला दिया गया था और उन्होंने राज्यसभा के सभापति से बड़े टाइप 7 आवास के लिए गुजारिश किया। इसके बाद राघव चड्ढा को सितंबर में यह बंगला आवंटित किया गया था। हालांकि, मार्च में, सचिवालय ने यह तर्क देते हुए आवंटन रद्द कर दिया था कि पहली बार के सांसद उस ग्रेड के बंगले के हकदार नहीं थे।

पटियाला हाऊस से लगा था झटका

हाल ही में शादी रचाने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट जोर का झटका दिया है। कोर्ट ने अंतरिम आदेश में बदलाव करते हुए कहा था कि राघव चड्ढा यह दावा नहीं कर सकते कि आवंटन रद्द होने के बाद भी उन्हें राज्यसभा सदस्य के रूप में सरकारी बंगले पर कब्जा कायम रखने का पूर्ण अधिकार है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुधांशु कौशिक ने 18 अप्रैल को पारित उस आदेश को रद्द करते हुए यह टिप्पणी की जिसमें राज्यसभा सचिवालय को चड्ढा को सरकारी बंगले से बेदखल नहीं करने का निर्देश दिया गया था।

क्या कहा था कोर्ट ने?

5 अक्टूबर को आए आदेश में जज ने कहा कि यह तर्क कि एक बार संसद सदस्य को दिया गया आवास सदस्य के पूरे कार्यकाल के दौरान किसी भी परिस्थिति में रद्द नहीं किया जा सकता है, खारिज करने योग्य है। कोर्ट ने कहा कि सरकारी आवास का आवंटन सांसद को दिया गया विशेषाधिकार है और आवंटन रद्द होने के बाद भी कब्जा जारी रखने का उन्हें अधिकार नहीं है। टाइप-7 बंगले को लेकर दिल्ली की एक अदालत से उनके खिलाफ आए आदेश आदेश के बाद उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया है। याचिका को चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस संजीव नरूला की पीठ के सामने सूचीबद्ध किया गया है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी।

Also Read: आपके फ़ोन में भी आ रहा है इमरजेंसी का अलर्ट मैसेज, जानिए सरकार का क्या है नया मकसद

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story