लालू यादव के साथ मिलकर राहुल गांधी ने बनाया चंपारण मटन, सामने आई वीडियो ने जीता लोगों का दिल
लालू यादव के साथ मिलकर राहुल गांधी ने बनाया चंपारण मटन
राहुल गांधी INDIA की तीसरी बैठक के एक दिन लालू यादव के घर पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के साथ चंपारण मटन बनाने की रेस्पी सीखी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने हाथों से मटन खिलाते दिख रहे हैं, साथ राजनीतिक मसाला का मतलब भी बताते नजर आ रहे हैं। वीडियो में लालू यादव कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने यह मटर बिहार से मंगवाया है। वहीं राहुल गांधी पूछते हैं कि आपने पहली बार खाना बनाना कब सीखा? इस पर आरजेडी चीफ ने जवाब दिया,‘छह-साल की उम्र से खाना बनाना सीखा. मेरे भाई लोग पटना में काम करते थे, उनके साथ आया, वहीं पर हमने सीखा।’
भाजपा की राजनीतिक भूख नहीं मिटती
इस मुलाकात के दौरान लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। लालू ने कहा कि बीजेपी की राजनीतिक भूख मिटती नहीं है, इसलिए भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं. इस पर राहुल गांधी उनसे यह भी पूछते हैं कि उनके लिए क्या सुझाव है? इसके जवाब में लालू ने राहुल गांधी से कहा, ‘मेरी राय है कि आपके पिता, दादा-दादी ने देश को नई राह दिखाई थी, उसे भूलना नहीं है।’