
दिल्ली
तबलीगी जमात केस में दिल्ली-मुंबई में 20 ठिकानों पर छापे, ED ने दर्ज किया केस
Shiv Kumar Mishra
19 Aug 2020 3:41 PM IST

x
तबलीगी जमात केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज 20 जगहों पर छापेमारी की. ईडी की टीम आज दिल्ली में सात जगहों (जाकिर नगर भी), मुंबई में पांच जगहों, अंकेश्वर में एक जगह और कोच्चि में तीन जगहों पर छापेमारी की. दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
गौरतलब है कि तबलीगी जमात का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद उसके मुखिया मौलाना साद पर पुलिस ने शिकंजा कसा था. अप्रैल में ही ईडी ने मौलाना साद समेत पांच लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने मौलाना साद के चार सहयोगियों से पूछताछ भी की थी.
Next Story