राजधानी दिल्ली में सम्मानित हुए मुंगेर के लाल हीरो राजन कुमार
दिल्ली।राजधानी दिल्ली के शानदार फाइव स्टार होटल रेडिशन ब्लू में स्टार न्यूज के स्टार एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, डॉक्टर पवन अग्रवाल के हाथ से सम्मानित हुए मुंगेर के आइकॉन हीरो राजन कुमार। एंटरप्रेन्योर फोरम ऑफ इंडिया अवार्ड्स में सम्मानित होने के बाद हीरो राजन कुमार ने मीडिया को बताया ये अवार्ड मैं अपने शहर के लोगों को समर्पित करता हूं >
मैं मुंगेर का बेटा हूं मुंगेरीलाल की तरह सपने देखता हूं और उसे पूरा भी करता हूं तेज सर्दी में भी लोगों का चार्ली चैपलिन-2 का शो को देखने आना दिल्ली वालों के पास बड़ा दिल होने का सबूत है चार्ली का शो देखने पहुंचे विजय कुमार ने राजन को मुंगेर का ऐसा कोहिनूर बताया जो चमक रहा है सन्नों खान ने कहा दिल्ली लव यू चार्ली। मैगनेटिक जर्नी ऑफ लेजेंट्स किताब में शामिल हीरो राजन कुमार की लाइफ जर्नी पढ़कर लोग मुंगेर से प्यार करने लगेंगे। दिल्ली के लोगों ने राजन कुमार के शानदार अभिनय की तारीफ की और शहर को अपना वक्त देने की बात कही।