दिल्ली

रजनी नागपाल कालिंदी कालेज की संचालन समिति की अध्यक्षा बनीं

Shiv Kumar Mishra
27 Sept 2020 8:44 AM IST
रजनी नागपाल कालिंदी कालेज की संचालन समिति की अध्यक्षा बनीं
x

नई दिल्ली। प्रतिष्ठित भारतीय जनसंचार संस्थान की भूतपूर्व छात्रा रजनी नागपाल दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कालेज संचालन समिति (गवर्निंग बाडी) की अध्यक्षा चुनी गई हैं।

रजनी नागपाल ने सन् 1985 में इस संस्थान से पत्रकारिता की शिक्षा ली थी। वह लगभग 14 वर्ष हिंदी दैनिक जनसत्ता से जुड़ी रहीं जहां उन्होंने रविवार जनसत्ता का दायित्व बखूबी निभाना। बाद में वह पहले वुमेन पोर्टल वुमेन इंफोलाइन की संपादिका रहीं। फिर खादी ग्रामोद्योग और राष्ट्रीय महिला आयोग आदि में काम करने के अलावा वह एशियन वुमेन जर्नलिस्ट कांफ्रेंस में भारत की प्रतिनिधि के नाते जापान भी गईं। श्रीमती नागपाश पिछले 15 वर्षोँ से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नोएडा केंद्र से जुड़ी रही हैं।

भारतीय भाषाई पत्रकारिता के भीष्म पितामह और उनके गुरू डा. रामजीलाल जांगिड, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पूरनचंद्र टंडन, मीडिया विशेषज्ञ डा. श्याम शर्मा, शिक्षाविद और वरिष्ठ पत्रकार डा दयानंद वत्स, मीडिया मैप पत्रिका के संस्थापक संपादक और विख्यात मीडिया विशेषज्ञ प्रो. प्रदीप माथुर ने उनकी नियुक्ति का स्वागत किया है। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं पर्यावरणविद व राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र रावत, वरिष्ठ पत्रकार अमृता मौर्य, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के .जी . सुरेश, भारतीय जनसंचार संस्थान के प्रो. आनंद प्रधान ने भी रजनी नागपाल के इस पद हेतु सर्वसम्मति से चयन का स्वागत करते हुए श्रीमती रजनी नागपाश को बधाई दी है।

गौरतलब है कि इस पद पर रहते हुए अकादमिक और समाज सेवा के क्षेत्र से संबद्ध अनेक जाने- माने लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कालेज के विकास को नयी दिशा दी है। पद संभालने के बाद श्रीमती नागपाल ने कहा है कि कालिंदी कालेज का समग्र और समयबद्ध विकास उनका लक्ष्य होगा।

इससे पूर्व इस महिला कालेज में लगभग 35 वर्ष पूर्व मरहूम आबिदा अहमद संचालन समिति (गवर्निंग बाडी)की चेयरमैन थीं। वे मरहूम राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद की बेगम थीं।

Next Story