दिल्ली
आईपीएस राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बने
Shiv Kumar Mishra
27 July 2021 10:07 PM IST
x
गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बनाये गये हैं. आईपीएस राकेश अस्थाना की चारा घोटाले की जांच में अहम भूमिका थी. अस्थाना पहले सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रह चुके हैं. राकेश अस्थाना गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
बता दें कि राकेश अस्थाना की निगरानी में ही सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच शुरू हुई थी. राकेश अस्थाना अभी BSF DG और NCB चीफ थे. राकेश अस्थाना 1984 बेच के IPS अधिकारी हैं. अस्थाना पहले सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रह चुके है.
सूरत कमिश्नर रहते हुए राकेश अस्थाना ने तथाकथित सन्त आसाराम बापू मामले की भी जांच की थी. हाल में ही एसएन श्रीवास्तव के रिटायर होने पर बालाजी श्रीवास्तव को कार्यकारी कमिश्नर बनाया गया था.
Next Story