'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर राकेश टिकैत की पहली प्रतिक्रिया, कहा- राष्ट्रपति को ज्यादा पावर देकर विपक्ष की सरकार गिरा देंगे
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर राकेश टिकैत की पहली प्रतिक्रिया
केंद्र सरकार ने जो 5 दिन की संसदीय बैठक बुलाई है उसमें अभी तक के जानकारी के हिसाब से यही सामने आया है कि सरकार 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल ला सकती है। जिसके लिये एक गठन का भी निर्माण कर दिया गया है। जिसपर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन से केंद्र राष्ट्रपति को ज्यादा पावर देंगे और जहां विपक्ष की सरकार होगी उसकी सरकार गिराएंगे। विपक्ष की 1 साल में सरकार गिरा कर 4 साल राष्ट्रपति शासन लगाकर उस पर राज करेंगे।
विपक्ष को अन्दोलन का रास्ता निकालना चाहिए
राकेश टिकैत ने आगे कहा विपक्ष को मजबूत होना चाहिए अगर विपक्ष कमजोर होगा तो तानाशाहों का जन्म होगा। सबसे ज्यादा कब्जाधारी बीजेपी और संघ के लोग हैं इसे अपनी जमीनी बचाओ। विपक्षी गठबंधन इंडिया पर राकेश टिकैत ने कहा कि गठबंधन को एक होकर लड़ना पड़ेगा। विपक्ष को आंदोलन का रास्ता तैयार करना चाहिए। केंद्र सरकार की कमी हो तो उसको खड़े होकर प्रदर्शन करना चाहिए। आंसू गैस का गोला चला नहीं अभी मुद्दे बहुत हैं। मुद्दे केवल किसान संगठनों के ही नहीं और भी बहुत कुछ हैं।
Also Read: घोसी उपचुनाव में बसपा ने खेला नया दांव, कहा- बसपाई अगर वोट देने जाए तो नोटा दबाकर आएं