दिल्ली

राहुल गांधी के पक्ष में उतरीं दुष्कर्म पीड़िता की मां

राहुल गांधी के पक्ष में उतरीं दुष्कर्म पीड़िता की मां
x

दिल्ली कैंट में बच्ची से दुष्कर्म और उसकी हत्या से जुड़े एक ट्वीट के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी विवादों में घिरे हैं और इस मामले पर उनका ट्विटर अकाउंट लॉक हो गया है। इसी बीच दुष्कर्म पीड़िता की मां राहुल के पक्ष में आ गई हैं। उनका कहना है कि उन्हें किसी फोटो या ट्वीट पर कोई आपत्ति नहीं है।

दरअसल कुछ दिन पहले राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने दिल्ली गए थे. उस मुलाकात की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. उस फोटो की वजह से ही सारा विवाद खड़ा हुआ था. दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई और राहुल गांधी पर FIR दर्ज करने की मांग हुई. आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी द्वारा फोटो साझा कर पीड़िता और उसके परिवार की पहचान को सार्वजनिक किया गया। इसी फोटो को लेकर मामला गर्म हो गया। इस मामले में अगले महीने की 27 तारीख को सुनवाई होनी है।

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया था. ऐसा कहा गया कि ये एक्शन इसलिए लिया गया क्योंकि उन्होंने रेप पीड़ित बच्ची के परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।


Next Story