दिल्ली
Delhi: रॉ अधिकारी ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, तनाव में चल रहा था अफसर
Shiv Kumar Mishra
14 Nov 2022 7:27 PM IST
x
राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक अधिकारी ने सोमवार को अपने कार्यालय की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। अधिकारी मानसिक तनाव में चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि लोधी कॉलोनी स्थित रॉ कार्यालय से सूचना मिली थी कि अधिकारी ने अनजान कारणों से 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने के कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि अधिकारी पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे। मामले की जांच की जा रही है।
Next Story