दिल्ली
दिल्ली में हैवानियत ? नमकीन और ग्लास लाने से किया इनकार तो 14 साल के नाबालिग की हत्या कर दी
Arun Mishra
6 Nov 2020 9:39 AM IST
x
कुछ लोगों ने बच्चे से नमकीन और ग्लास मंगवाए थे मगर जब बच्चे ने लाने से इंकार कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई.
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली (Delhi) के साउथ ईस्ट इलाके के कालिन्दी कुंज (Kalindi Kunj) में 14 वर्षीय बच्चे के कत्ल का मामला सामने आया है. परिवार का आरोप है कि पास के ही रहने वाले कुछ लोगों ने बच्चे से नमकीन और ग्लास मंगवाए थे मगर जब बच्चे ने लाने से इंकार कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई.
वारदात 4 नवंबर शाम 5 बजे की है. परिवार का कहना है कि 14 साल का नाबालिग घर से अपने पिता के पास उनके काम में हाथ बटाने गया था. 4-5 लोगों ने उससे नमकीन और ग्लास लाने के लिए कहा, मगर जब बच्चे ने मना किया तो उन लोगों ने पहले तो उसे बेरहमी से पीटा और फिर चाकुओं से कई वार कर उसकी हत्या कर दी.
बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी शादाब को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
Next Story