जेएनयू में हंगामा, छात्रवृत्ति को लेकर एबीवीपी और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों और सुरक्षा कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. सुरक्षा कर्मियों के साथ झड़प उस वक्त हुई जब छात्र छात्रवृत्ति की राशि को जारी करने की मांग कर रहे थे.
एबीवीपी का आरोप है कि जेएनयू प्रशासन के इशारे पर जेएनयू के सुरक्षा गार्डों ने छात्रों पर हमला किया है. एबीवीपी जेएनयू ने एक वीडियो भी अपने ट्विटर से पोस्ट किया है जिसमें छात्रों और सुरक्षा गार्डों को एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है.
एबीवीपी का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने लड़कियों के साथ मारपीट की है और कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं.
JNU के रेक्टर के भ्रष्टाचार का खुलासा करने के बाद जब ABVP JNU के कार्यकर्ता JNU के छात्रों के वर्षों से ठप छत्रवृति के लिए आंदोलन कर रहे थे तब JNU के सिक्योरिटी गॉर्ड के रूप में तैनात रेक्टर के गुंडों ने छत्रों पर हमला किया। #JNURector_gunda_hai#JNURector_must_resign pic.twitter.com/2NWM6iOu2K
— ABVP JNU (@abvpjnu) August 22, 2022
झड़प में घायल एक छात्र का वीडियो भी एबीवीपी ने ट्वीट किया है. इस वीडियो में छात्र बता रहा है, "महीने से मेरी फेलोशिप नहीं आ रही थी. हमने कहा कि हम रजिस्ट्रार से मिलकर जाएंगे. अचानक सुरक्षाकर्मी हम पर हमला बोलते हैं. मुझे पेट में और गर्दन की नस में चोट लगी है."
वहीं दूसरी तरफ आइसा की तरफ से जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने एबीवीपी सदस्यों पर सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोप लगाया है.
अपने हक़ के लिए आवाज़ उठा रहे छात्रों ने ये कीमत चुकाई है।
— ABVP JNU (@abvpjnu) August 22, 2022
JNU Rector और उसके गुर्गे एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय को अपने जागीर के रूप में चला रहे हैं। pic.twitter.com/AJhbw2Y3B3