दिल्ली

असम की कुसुम बोरा को सर्व सेवा संघ का गांधी पुरस्कार

सुजीत गुप्ता
25 Jan 2022 6:37 AM GMT
असम की कुसुम बोरा को सर्व सेवा संघ का गांधी पुरस्कार
x

नई दिल्ली। सर्व सेवा संघ का गांधी पुरस्कार इस बार असम की वरिष्ठ सर्वोदय कार्यकर्ता कुसुम बोरा मुकाशी को देने का निर्णय किया गया है । यह निर्णय सर्व सेवा संघ की कार्यसमिति की पिछले दिनों हुई बैठक में किया गया।

सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल के मुताबिक मुकाशी का जन्म 1944 में असम के लखीमपुर जिले के पदमपुर गांव में हुआ था। उन्होंने असम के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपना पूरा जीवन झोंक दिया । वे कस्तूरबा गांधी नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट से जुड़ी हैं । कुसुम ने असम के चाय बागान की महिलाओं और बच्चों के लिए भी काम किया ।

विनोबा के मार्गदर्शन में असम के हरेक प्रखंड में स्त्री जागरण सप्ताह का आयोजन किया। कुसुम ने 1987 में गोवंश संरक्षण के लिए वर्धा से दिल्ली तक हुई पदयात्रा में भाग लिया। असम के अशांत क्षेत्रों में अहिंसा स्थापित करने में भी उनका बड़ा योगदान है । असम सर्वोदय मंडल, गौ सेवा समिति और गांधी स्मारक निधि , असम की सदस्य हैं और सर्वोदय ट्रस्ट की ट्रस्टी भी हैं। कुसुम को गांधी पुरस्कार दिए जाने पर सर्वोदय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाइयां दी है।

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story