दिल्ली

सविता चड्ढा की पुस्तक का लोकार्पण 28 अगस्त को

सविता चड्ढा की पुस्तक का लोकार्पण 28 अगस्त को
x

नई दिल्ली। विभिन्न विधाओं की विख्यात लेखिका और कवयित्री सविता चड्ढा की नई पुस्तक " मैं और मेरा साक्षात्कार" का लोकार्पण 28 अगस्त को 899,रानी बाग,दिल्ली स्थित चड्ढा कलर लैब में होगा। लोकार्पण सामारोह का आयोजन दिल्ली की साहित्य भूमि नाम की संस्था करेगी।

लोकार्पण समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व उप महापौर वरयाम कौर होंगी। जबकि अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार दयानंद पांडेय करेंगे। इस अवसर पर सविता चड्ढा की पुस्तक पर राजेन्द्र परदेसी, हरीश चौपड़ा,शीलेंद्र वशिष्ठ,प्रसून लतांत, डॉ दमयंती शर्मा, डॉ कल्पना पांडेय, डॉ रवि शर्मा,अंजू भारती,रविन्द्र राज,जितेंद्र प्रीतम,प्रेम बरेलवी,के कन्नन और डॉ शिवम् तिवारी अपने विचार रखेंगे।

सविता चड्ढा की कविता,कहानी के अलावा विभिन्न विधाओं पर अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। अनेक सम्मान और पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं।


Next Story