दिल्ली

दिल्ली के स्कूल 31 जुलाई तक रहेंगे बंद : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

Arun Mishra
26 Jun 2020 7:17 PM IST
दिल्ली के स्कूल 31 जुलाई तक रहेंगे बंद : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
x
दिल्ली सरकार ने घोषणा कि है कि राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।

नई दिल्ली : देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीँ देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली सरकार ने घोषणा कि है कि राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। राज्य के शिक्षामंत्री और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा की। इससे पहले सरकार ने घोषणा की थी कि स्कूल-कॉलेज 30 जून तक बंद रहेंगे।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस

राजधानी में कोरोना के मामले पिछले दिनों तेजी से बढ़े हैं जिनमें एक-एक दिन में तीन और चार हजार केस सामने आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि अब रोजोना 18 से 20 हजार टेस्ट हो रहे हैं। जबकि पहले 5-6 हजार टेस्ट होते थे। केजरीवाल ने कहा जब कम टेस्टिंग में रोज 2 हजार केस आते थे और अब इतनी टेस्टिंग पर भी मरीज 3 हजार या साढ़े तीन हजार तक ही सामने आते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अच्छी बात यह है कि 74 हजार टोटल केस में से 45 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं।' आगे केजरीवाल ने होम आइसोलेशन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज की डेट में 26 हजार पेशंट हैं। इनमें से सिर्फ 6 हजार ही हॉस्पिटल में हैं। बाकी घर पर ही इलाज करवा रहे हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले एक हफ्ते में पेशंट वाले टोटल बेड की संख्या वह 6 हजार के करीब रही है। रोज साढ़े तीन हजार मरीज रोज आ रहे है। इन नए मरीजों को बेड की जरूरत नहीं पड़ रही है।

Next Story