दिल्ली

दिल्ली सरकार का बड़ा आदेश, खुलेंगे स्कूल, दसवीं और बारहवीं की क्लास 18 जनवरी से होगीं शुरू

Arun Mishra
13 Jan 2021 2:57 PM IST
दिल्ली सरकार का बड़ा आदेश, खुलेंगे स्कूल, दसवीं और बारहवीं की क्लास 18 जनवरी से होगीं शुरू
x
दिल्ली सरकार ने दसवीं और बारहवीं के लिए स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है. जी हाँ अब देश की राजधानी दिल्ली में भी स्कूल खुलेंगे. दिल्ली सरकार ने दसवीं और बारहवीं के लिए स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं. स्कूल 18 जनवरी से खुलेंगे. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को देखते हुए फैसला लिया गया है.

बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा: शिक्षा मंत्री

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सीसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है की, दिल्ली में CBSE बोर्ड परीक्षाओं व प्रैक्टिकल के मद्देनज़र 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जा रही है. अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया जा सकेगा. बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

16 मार्च, 2020 से बंद हैं सभी स्कूल

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना महामारी को देखते हुए 16 मार्च, 2020 को केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. राजधानी के सभी स्कूल तभी से बंद हैं. हालांकि ऑनलाइन क्लास चल रही हैं. अब कोरोना की रफ्तार थमने और कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ ही स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है.

Next Story