दिल्ली

शाहीन बाग गोलीकांड: आरोपी 'बहनजी' का था फैन, तो परिवार वालों ने कहा- इस बात को लेकर था परेशान

Sujeet Kumar Gupta
2 Feb 2020 11:29 AM IST
शाहीन बाग गोलीकांड: आरोपी बहनजी का था फैन, तो परिवार वालों ने कहा- इस बात को लेकर था परेशान
x
फायरिंग करने वाले युवक कपिल गुर्जर के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि वह कट्टरपंथी नहीं है.

दिल्ली। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के निकट गोली चलाने वाला युवक कपिल बैंसला कथित तौर पर 'बहनजी' का फैन रहा है। उसने 2017 में सोशल मीडिया के जरिए बसपा का जमकर प्रचार किया था। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट बताती है कि आरोपी कपिल ने अपने फेसबुक पेज पर यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कई पोस्ट डाली थी। ये सभी पोस्ट बसपा सुप्रीमो मायावती और उनकी पार्टी के समर्थन में थी। अधिकांश पोस्ट जनवरी और फरवरी- 2017 के दौरान डाली गई थी। जून 2017 में कपिल का फेसबुक अकाउंट बंद हो गया।



कपिल ने संशोधित नागरिकता कानूनके विरोध का केंद्र बने शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल पर शनिवार को हवा में दो गोलियां चलाईं थीं. वह दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित दल्लूपुरा गांव में डेयरी का धंधा करता है. शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन के चलते दक्षिण दिल्ली को शाहीन बाग से जोड़ने वाला एक मुख्य मार्ग एक महीने से भी अधिक समय से बाधित है.

फायरिंग करने वाले युवक कपिल गुर्जर के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि वह कट्टरपंथी नहीं है. परिजनों ने बताया कि कपिल एक सामान्य लड़का है और वह वहां प्रदर्शन के चलते सड़क बंद रहने को लेकर परेशान था. शाहीन बाग प्रोटेस्ट के कारण उसे दिल्ली आने में 10 किलोमीटर की जगह 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी और वह इस ठंड के मौसम में रोज रात को एक बजे घर पहुंचता था.

गोली चलाने के आरोपी कपिल के चाचा फतेह सिंह ने कहा, 'सामान्य दिनों में बदरपुर डेयरी पहुंचने में दो घंटे लगते हैं. उसे 10 किलोमीटर सफर करना पड़ता था, लेकिन प्रदर्शन के चलते उसे 35 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी और वह एक बजे रात को घर पहुंचता था.' उन्होंने कहा, 'वह इससे आजिज आ गया था, लेकिन इतना भी नहीं कि वह कुछ ऐसा कर जाता.'

फतेह सिंह ने कहा कि इस परिवार का दल्लूपुरा में एक छोटी और बदरपुर में एक बड़ी डेयरी है और कालिंदीकुंज में रोड नंबर 13 के बंद रहने से धंधा प्रभावित हो रहा था. परिवार के सदस्यों ने बताया कि कपिल रिपोर्टर बनना चाहता था, लेकिन उसने बीच में ही कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी और डेयरी के धंधे में लग गया. उन्होंने बताया कि वसंधुरा के एक स्थानीय स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने दिल्ली के आईएमएस कॉलेज में मीडिया कोर्स के लिए दाखिला लिया था।

बता दें कि शनिवार शाम पौने पांच बजे शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन के निकट एक युवक ने देशी पिस्तौल से हवाई फायर कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक ने दो फायर किए थे। मौके से गोली के दो खोखा बरामद किए गए हैं। चूंकि वहां पर पुलिस का बैरिकेड लगा था, इसलिए आरोपी को तुरंत गिरफ्त में ले लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताया है। वह नोएडा के निकटवर्ती दल्लूपुरा इलाके का रहने वाला है।

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी वह युवक 'जय श्री राम' के नारे लगाता रहा। जब युवक से यह पूछा गया कि उसने गोली क्यों चलाई है तो उसका कहना था कि हमारे देश में ये क्या हो रहा है। इतने दिन से सड़क बंद है, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा। उस युवक ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताते हुए कहा, हमारा देश हिंदू राष्ट्रवादी क्षेत्र है।


Next Story