दिल्ली

दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sujeet Kumar Gupta
3 March 2020 12:36 PM IST
दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार
x
दिल्ली हिंसा के दौरान हेड कांस्टेबल दीपक दाहिया पर पिस्टल तानने वाले और दंगे के दौरान फायरिंग करने वाले शाहरुख को क्राइम ब्रांच ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने शाहरुख को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है. दिल्ली हिंसा के दौरान हेड कांस्टेबल दीपक दाहिया पर पिस्टल तानने वाले और दंगे के दौरान फायरिंग करने वाले शाहरुख को क्राइम ब्रांच ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। दीपक पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। विडियो वायरल होने के बाद वह अपने परिवार के साथ फरार हो गया था।

शाहरुख पर दिल्ली के जाफराबाद में दंगे के दौरान 8 राउंड फायर करने का आरोप है। इसकी गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली हिंसा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ सकती है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की 10 टीम उसकी तलीश में जुटी हुई है। इसके पहले पुलिस सूत्रों को जानकारी मिली थी कि शारुख उत्तर प्रदेश के बरेली में छिपा हुआ है।

जान जोखिम में डालने के सवाल पर हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया ने कहा था कि सबसे पहले तो हमें हमारे पब्लिक की जान बचानी है... हमें तो लग जाएगी यह तो बाद की बात है. पहले तो जिनके लिए नौकरी कर रहे हैं, वे जरूरी हैं.

Next Story