- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- पाकिस्तान के स्टैंड...
पाकिस्तान के स्टैंड आर्टिसट ने बनाया शाहरुख खान का ऐसा स्केच सोशल मीडिया यूजर्स हो गए हैरान, क्या आपने देखी पाकिस्तान से आई यह कलाकारी?? तस्वीर हो रही है वायरल
शाहरुख खान की रेत पर बनी तस्वीर
Shah Rukh Khan Sand Portrait: पाकिस्तान के एक सेंड आर्टिसट ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का एक पोट्रेट बनाया है जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है।
SRK Sand Portrait In Pakistan Beach: बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान की अगर बात की जाए तो उनका नाम टॉप एक्टर में शामिल होता है। शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं बल्कि पूरे विदेश में भी है।लोग उनको काफी पसंद करते हैं और उन की एक्टिंग को काफी पसंद भी किया जाता है। ऐसे में हमारे पड़ोसी मुल्क यानी कि पाकिस्तान में भी शाहरुख खान के चाहने वाले कम नहीं है। इस बीच पाकिस्तान से एक मशहूर सेंड आर्टिस्ट ने शानदार पोट्रेट गडानी बीच पर बनाया है, जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है.
पाकिस्तान के बीच पर बना शाहरुख खान का पोर्ट्रेट शाहरुख खान के दीवानों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में शाहरुख खान के एक फैन जो कि पाकिस्तान से हैं उन्होंने सैंड आर्टिस्ट के तौर पर शाहरुख खान का पोर्ट्रेट बनाया है। इन पाकिस्तानी सैंड आर्टिस्ट का नाम समीर शौकत है। हाल ही में समीर शौकत ने बलूचिस्तान के फेमस गडानी बीच पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के स्केच को रेत पर बनाया। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से समीर ने और उनकी टीम के साथियों ने शाहरुख खान के इस शानदार सैंड पोट्रेट को बनाया है.
किंग खान के इस पोट्रेट पर नीचे एसआरके भी लिखा है. आपको बता दें कि समीर शौकत पाकिस्तान के फेमस सैंडल आर्टिस्ट है जो कि रशीदी आर्टिस्ट ग्रुप का हिस्सा भी हैं. इससे ज्यादा भी एक खास बात यह है कि समीर शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं जिसका अनुमान इनकी सैंड आर्ट को देखकर लगाया जा सकता है।
अब सोशल मीडिया पर फैल रही है यह तस्वीरें
समीर शौकत ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख खान की इस सैंड आर्ट पोट्रेट को तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है," यह शाहरुख खान के लिए मेरी तरफ से सबसे बड़ा गिफ्ट है। यह स्केच मैंने और मेरी टीम ने मिलकर बनाया है।" सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के यह सेंड वाली तस्वीरें अब वायरल हो रही है। फैंन्स समीर की ओर से शेयर की गईं किंग खान की इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.