शशि थरूर महुआ मोइत्रा संग फोटो वायरल होने पर हुए ट्रोल, जानिए बचाव में क्या कहा
केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर की तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है। अब इस पर कांग्रेस सांसद की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा- जो तस्वीरें वायरल हुई हैं वे जन्मदिन पर आयोजित पार्टी की है। तस्वीरों को अब तोड़-मरोड़कर प्रसारित किया जा रहा है। शशि थरूर ने महुआ मोइत्रा के साथ अपनी तस्वीरें वायरल होने पर इसे निम्न स्तर की राजनीति करार दिया। उन्होंने दावा किया कि तस्वीरें जन्मदिन समारोह की है। इन तस्वीरों को अब तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
'जन्मदिन पार्टी की है तस्वीरें'
कांग्रेस के लोकसभा सांसद ने कहा कि महुआ मोइत्रा उनसे कई साल छोटी हैं। वे उन्हें एक बच्ची के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा- जो तस्वीरें वायरल हुई हैं वे जन्मदिन पर आयोजित पार्टी की है। तस्वीरों को अब तोड़-मरोड़कर प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने केरल के कोट्टायम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा।
'मैं ट्रोल्स को ज्यादा महत्व नहीं देता'
थरूर ने कहा कि मैं ट्रोल्स को ज्यादा महत्व नहीं देता हूं। मेरी प्राथमिकता लोगों के लिए काम करना है।टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तस्वीरों के वायरल होने पर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तस्वीरों को बिना कोई संदर्भ दिए प्रसारित किया गया।
महुआ ने कहा- बाकी लोगों को भी दिखाओ
महुला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा था कि बंगाल की महिलाएं जीवन जीती हैं, झूठ नहीं। बता दें कि इन तस्वीरो में महुआ को सिगार पकड़े हुए दिखाय गया था। फोटो के जवाब में महुआ ने कहा था कि तस्वीर में शामिल बाकी लोगों को क्यों हटा दिाय गया है, जो रात के खाने के समय वहां मौजूद थे। अगर दिखाना ही है तो सभी लोगों की फोटो दिखाई जाए।
Also Read: फेमस सिंगर अरमान मालिक ने आशना श्रॉफ संग की सगाई, पोस्ट के जरिए दी जानकारी