दिल्ली में पानी को लेकर भारी किल्लत? NDMC की एडवाइजरी, अब VIP इलाकों में भी एक ही टाइम मिलेगा पानी, टैंकर देखते ही टूट पड़ रहे लोग!
नई दिल्ली : तपती गर्मी और ऊपर से पानी का संकट ने राजधानी दिल्ली में रहने वालों का जीना मुहाल कर दिया है। दिल्ली में लगातार जल संकट गहराता जा रहा है। जल संकट की वजह से दिल्ली सरकार ने पानी की आपूर्ति में भी भारी कटौती कर दी है, जिसकी वजह से लोगों की समस्याएं और भी अधिक बढ़ती चली जा रही है। इसी बीच NDMC ने वीआईपी इलाकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
NDMC ने जारी किया अलर्ट
राजधानी के कई इलाकों में जितने टैंकर से पानी का सप्लाई हो रहा था उसको भी अब आधा कर दिया गया है। इसका कारण टैंकर की कमी बताई जा रही है, जिसके कारण वाटर सप्लाई में परेशानी आ रही है। इसी बीच अब, लुटियंस जोन इलाके में भी पानी की कमी को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। NDMC ने वाटर सप्लाई को लेकर अब एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक दिल्ली के VIP इलाकों में भी अब एक टाइम ही पानी आएगा। NDMC इलाके में 40% पानी की कमी हो गई है। जानकारी के मुताबिक, जलबोर्ड से पूरा पानी नहीं मिल रहा है। दिल्ली में प्रति दिन 916 MGD पानी का उत्पादन हो रहा है। दिल्ली को हरदिन तकरीबन 1000 MGD पानी की जरूरत है। साथ ही VVIP इलाकों में भी पानी की किल्लत है, यहां भी सिर्फ एक बार पानी आता है।
हफ्ते भर से भी ज्यादा दिन बाद भी दिल्ली प्यासी है. सियासत भी खूब हो रही है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस नेता तक दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को घेर रहे हैं और पानी की समस्या दूर करने में उदासीनता बरते जाने के आरोप लगा रहे हैं. हालात कुछ ऐसे हैं कि दिल्ली के कई इलाकों में टैंकर देखते ही पानी के लिए लोग टूट पड़ते हैं. जो विजुअल आ रहे हैं, वो समस्या की गंभीरता को खुद बयां कर रहे हैं.
दिल्ली के गीता कॉलोनी क्षेत्र में इस समय टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है. स्थानीय लोग पानी के संकट से चिंतित हैं. यहां जैसे ही टैंकर आने की खबर मिलती है तो लोग पानी के लिए टूट पड़ते हैं. पानी के लिए लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं. दिल्ली के स्थानीय लोगों को टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है.
#WATCH Delhi: Amid the water crisis in the national capital, water is being supplied to people through tankers in the Okhla area. pic.twitter.com/dODnaFgBho
— ANI (@ANI) June 18, 2024
इसी तरह वसंत विहार क्षेत्र में कुसुमपुर पहाड़ी में लोग भी पानी के संकट से जूझ रहे हैं और टैंकर के भरोसे दिन काट रहे हैं. यहां टैंकर आते ही पानी की मारा-मारी शुरू हो जाती है.
#WATCH | Condition of people in several parts of Delhi remain grim as they continue to face a water crisis amid an extremely hot summer season.
— ANI (@ANI) June 18, 2024
Visuals from Kusumpur Pahadi in Vasant Vihar area this morning as residents collect water in plastic canisters through water tankers. pic.twitter.com/L5NHWkfRml
इधर, बीजेपी ने दिल्ली के जल संकट के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अलग-अलग इलाकों में बीजेपी फिर सड़कों पर उतरी. सांसद मनोज तिवारी ने मुखर्जी नगर में विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के कुप्रबंधन की वजह से जल संकट है. बीजेपी का कहना है कि अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए आम आदमी पार्ची बीजेपी की हरियाणा ससरकार पर दोषारोपण कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली बोर्ड के दफ्तर के सामने मटका तोड़कर अपना गुस्सा व्यक्त किया.