- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जानिए राजकुमार की ऐसी...
जानिए राजकुमार की ऐसी कौन सी बात थी जो बप्पी लहरी को लग गई थी बुरी, दोनों के बीच हो गई थी कहासुनी
राज कुमार के फ़िल्म करियर की बात करे तो इसमें कई शानदार मूवीज आयी है। राज कुमार ने 'रंगीली' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी, लेकिन साल 1957 में आयी सोहराब मोदी की फिल्म 'नौशेरवान-ए-दिल' ने राज को रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने मदर इंडिया, पैगाम, दिल एक मंदिर, वक्त, लाल पत्थर, पाकीजा, सौदागर, तिरंगा जैसी फिल्मों में काम किया जो सुपरहिट रहीं।बॉलीवुड एक्टर राज कुमार किसी पहचान के मोहताज नही है। अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार शक्सियत की वजह से उन्होंने 60 से लेकर 90 के दशक तक एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज कर बॉक्स ऑफिस में अपने नाम का डंका बजा दिया था। पर राज कुमार के बारे में एक चीज़ बड़ी फेमस थी कि वो बेबाक और मुँहफट तारीके से किसी को भी कुछ भी बोल देते थे। अपने बयानों की वजह से राज कुमार की जीनत अमान, राज कपूर समेत कई अन्य हस्तियों के साथ कहासुनी हो चुकी है। आज हम राज कुमार की एक और कहासुनी की स्टोरी सुनाएंगे जिसमे एक्टर की मशहूर सिंगर बप्पी लहरी के साथ हुई थी।
दरहसल, बप्पी लहरी को फ़िल्म इंडस्ट्री में गोल्ड मैन के रूप जाना जाता है। क्योंकि बप्पी लहरी हमेशा गोल्ड पहने देखा गया है और वो हमेशा महंगे और भारी भरकम गोल्ड से लदे रहते थे। बप्पी लहरी का मानना था कि गोल्ड उनके लिए शुभ है और यही वजह है कि वो हमेशा गोल्ड पहने रहते थे। इसी बात को लेकर एक बार राज कुमार और बप्पी लहरी के बीच मजाक-मजाक में कहासुनी हो गयी थी।
राज कुमार और बप्पी लहरी ने भले ही किसी मूवी में काम न किया हो लेकिन फिर भी दोनों अपने अपने फील्ड में काफी पॉपुलर है। बप्पी लहरी की आवाज़ का जादू फ़िल्म इंडस्ट्री में बोलता था तो राज कुमार ने अपनी दबंग आवाज़ और दमदार एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था। ये किस्सा बेहद पुराना है पर हमेशा के लिए ये एक कॉन्ट्रोवर्सी बन गया।ज़ूम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक इवेंट की स्टोरी थी जिसमे पहली बार बप्पी लहरी और राज कुमार की मुलाकात हुई तब राज कुमार ने बप्पी लहरी को ये कहा था कि, 'वाह! एक से एक गहने पहने हुए है, बस एक मंगलसूत्र की कमी है।' उसवक्त बप्पी लहरी को ये बात काफी बुरी लग गयी थी पर राज कुमार ने भले ही इसको मजाक में कहा हो लेकिन सिंगर को ये बात लग गयी थी।