दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 8 फरवरी को मतदान, 11 फरवरी को आएंगे नतीजे..इलेक्शन शेड्यूल यहां देखिए

Arun Mishra
6 Jan 2020 4:11 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 8 फरवरी को मतदान, 11 फरवरी को आएंगे नतीजे..इलेक्शन शेड्यूल यहां देखिए
x
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो गया है

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि सिंगल फेज में चुनाव होगा। दिल्लीवाले 8 फरवरी को वोट डालेंगे। 11 फरवरी 2020 को चुनाव के नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह घोषणा की।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

कुल सीट 70

सिंगल फेज में वोटिंग

नोटिफिकेशन की तारीख 14 जनवरी 2020

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 21 जनवरी 2020

नॉमिनेशन की छंटनी- 22 जनवरी 2020

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 24 जनवरी 2020

चुनाव की तारीख- 8 फरवरी 2020

नतीजे- 11 फरवरी को नतीजे

बता दें कि अगले महीने दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने वाला है। 22 फरवरी 2020 को खत्म होगा कार्यकाल। इन चुनावों में राज्य में त्रिकोणीय मुकाबले होना तय माना जा रहा है।

राजनीतिक दल तैयार

विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में राजनैतिक दल पहले से ही तैयारी में लगे हैं। इसके लिए वे वोटरों को साधने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं। इस बार भी चुनाव त्रिकोणीय होगा और आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा। अब दल अपने प्रत्याशी घोषित कर देंगे। माना जा रहा है कि राजनीतिक दलों को प्रचार के लिए मात्र दो सप्ताह का ही वक्त मिल पाएगा। नियमों के अनुसार राजधानी में फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य सरकार का गठन हो जाना चाहिए।

Next Story