दिल्ली
स्वामी अग्निवेश नहीं रहे, दिल्ली के अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन
Arun Mishra
11 Sept 2020 8:24 PM IST
x
उन्होंने ही नारा दिया था कि दारू की बोतल फोड़ दो, ठेका तोड़ दो।
नई दिल्ली : मशहूर समाजिक नेता स्वामी अग्निवेश का निधन हो गया है। स्वामी अग्निवेश आर्य समाज के धर्म गुरू थे। वे हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे थे। उन्होंने हमेशा दलित, आदिवासी एंव अल्पसंख्यकों के मुद्दो को प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने ही नारा दिया था कि दारू की बोतल फोड़ दो, ठेका तोड़ दो।
स्वामी अग्निवेश ने आज नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज में अंतिम सांस ली. वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे और गंभीर रूप से बीमार थे. मल्टीपल फेल्योर के कारण मंगलवार से वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी थे.
शुक्रवार 11 सितंबर को उनकी हालत बिगड़ गई और शाम 6:00 बजे कार्डियक अरेस्ट भी आया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की तमाम कोशिश की, लेकिन शाम 6:30 बजे उनका निधन हो गया. यह जानकारी आईएलबीएस की तरफ से जारी की गई है.
Next Story